मथुरा। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में चोरों ने पुलिस गश्त को धता बताते हुए बीती रात एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। थाना हाइवे क्षेत्र के अंतर्गत मंडी समिति चौकी से महज़ 2 किलोमीटर दूर स्थित ठाकुर प्रोविजन स्टोर की छत काटकर चोर लाखों रुपये के बीड़ी, सिगरेट, गुटखा समेत गल्ले में रखी नगदी ले उड़े।

पीड़ित दुकानदार कृष्ण कुमार अग्रवाल ने बताया कि सुबह दुकान खोलने पर घटना की जानकारी हुई। चोरों ने दुकान के भीतर रखे महंगे ब्रांडेड सामान को निशाना बनाया और बड़ी मात्रा में गुटखा, बीड़ी-सिगरेट सहित नकदी चोरी कर ली।पीड़ित दुकानदार के अनुसार करीब पांच से छः लाख रूपये का नुकसान हुआ है।
चोरी की यह वारदात उस समय सवाल खड़े करती है जब क्षेत्र में रातभर पुलिस गश्त होने का दावा किया जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई इस बड़ी चोरी से साफ है कि चोरों के अंदर पुलिस का कोई भय नहीं रह गया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन देखना यह होगा कि आखिर पुलिस इस वारदात का खुलासा कब तक कर पाती है।