बस्ती । शनिवार को जिले के झंडा चौराहे पर लगे तिरंगा झंडा के फटे होने की सूचना पर भाजपा नेताओं, समाज सेवियों ने आशीष शुक्ला के नेतृत्व में जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना से मुलाकात कर उन्हें नया झंडा देकर तिरंगा चौराहे पर फटे हुए झंडे को उतरवाकर नए झंडा लगाने का अनुरोध किया।
जिलाधिकारी को बताया कि यह बस्ती विकास प्राधिकरण का कार्य है कि फटे हुए तिरंगे झंडे को बदला जाए और 26 जनवरी पास में है और फटा हुआ झंडा लहरा रहा है, यह तिरंगे का अपमान है। समाज सेवी एवं भाजपा नेताओं से जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द से जल्द तिरंगा झंडा बदलकर नए तिरंगे झंडे को लगाया जायेगा।
इस दौरान भाजपा नेता आलोक पाण्डेय, प्रशांत पाण्डेय, रहबर, अंकित तिवारी, सोनू पाण्डेय, सत्येंद्र चौधरी, लाल उपाध्याय, शिवम पाण्डेय, पंडित आशीष शुक्ला, माता प्रसाद निषाद, अवधेश उपाध्याय, पंकज चौधरी, अंकुर तिवारी, आदित्य तिवारी, राजीव मिश्रा आदि शामिल रहे।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version