बस्ती। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा के मण्डल उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी राम सुमेर यादव ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को पत्र और मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, मण्डलायुक्त, डीआईजी को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर परसुरामपुर थाने के सिकन्दरपुर चौकी इन्चार्ज के पद पर तैनात उमेश चन्द्र वर्मा के कार गुजारियों की प्रभावी जांच कराकर जनहित में स्थानान्तरण कराये जाने की मांग किया है।
भेजे पत्र में राम सुमेर यादव ने कहा है कि उमेश चंद्र वर्मा चौकी इंचार्ज सिकन्दरपुर द्वारा विभिन्न प्रकार के अवैध कार्य कर पैसे की वसूली की जा रही है । जब थाना प्रभारी से उसकी शिकायत की गई तो उनके द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं किया गया। लगभग 2 वर्ष पहले भी चौकी इंचार्ज उमेश चंद्र वर्मा जो की इंचार्ज सिकंदरपुर बनाए गए थे उस समय भी इनके कार्यकाल में जुआ जैसे तमाम अवैध कार्य कर पैसे की वसूली की जाती थी। चौकी इंचार्ज उमेश चंद्र वर्मा शाम को शराब पीकर सबको उल्टी सीधी गाली देते हैं । कोई फरियादी अगर आ जाता है तो उसे भद्दी-भद्दी गालियां देकर अपमानित करते हैं। इसके पहले यह चौकी इंचार्ज रोडवेज थे तब भी अपने अधिकारी से लड़कर यह लाइन हाजिर हो गए थे जिसकी जांच अभी तक चल रही है। इनका 15 दिन का वेतन भी काटा गया है। इनके द्वारा बार-बार फोन करके सिकंदरपुर तथा हैदराबाद की कई लड़कियों तथा औरतों को परेशान किया जाता है ।
पत्र में कहा गया है कि उनकी पोस्टिंग इसके पहले 2023 में जब यह चौकी इंचार्ज सिकंदरपुर रह चुके हैं तो दोबारा यह चौकी प्रभारी कैसे हुए हैं। उस समय भी इनका शिकायत पर ही स्थानांतरण हुआ था। इनको तत्काल प्रभाव से चौकी सिकंदरपुर से हटाया जाए। चौकी इंचार्ज उमेश चंद्र वर्मा क्षेत्र मंेे पुलिस की छवि धूमिल कर रहे हैं और इससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा भी धूमिल हो रही है। इनके व्यवहार से क्षेत्र की जनता काफी त्रस्त्र है। इनका स्थानान्तरण कराया जाय।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version