बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के निरंजनपुर निवासी राम समुझ ने जिलाधिकारी को पत्र देकर जमीनी विवाद को निस्तारण कराये जाने और आदेशों का पालन कराये जाने की मांग किया है।
डीएम को सोमवार को सौंपे पत्र में राम समुझ ने कहा है कि उसकी भूमिधरी आराजी क्षेत्र में गांव के ही बाल गोविन्द पुत्र सीताराम लेखपाल और पुलिस को गुमराह कर आदेशों का खुला उल्लंघन कर रहे हैं। उनके मकान को क्षतिग्रस्त कर मकान के बीच खाली आंगन को जबरिया कब्जा कर लेना चाहते हैंं। इससे उनका पूरा परिवार भयभीत है। उच्चाधिकारियों के आदेश के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से बाल गोविन्द का मनोबल बढ गया है और वह कोई भी हरकत कर सकता है। उनके परिवार को आये दिन धमकियां दी जा रही है। बाल गोविन्द ने पुराने छप्पर, गाज को गिराकर ध्वस्त करने के साथ ही जिला दिया, जल निकासी का रास्ता रोक दिया किन्तु पुलिस चुप है। राम समुझ ने मांग किया है कि जमीनी विवाद का प्रभावी निस्तारण कराकर उन्हें न्याय दिलाने के साथ ही विपक्षी से उनके परिवार के जान माल की रक्षा कराया जाय।

डीएम को पत्र देने वालों में राम निहोर, विनय कुमार, राम केवल, राम कन्हैया,पूनम, धनवंता, साक्षी आदि शामिल रहे।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version