आगरा। थाना किरावली क्षेत्र में किरावली कस्बे में एक आयुर्वेदिक क्लीनिक के सामने सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पोस्टमार्टम से ही मौत की वजह सामने आ पाएगी।
पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष बताई जा रही है। मृत व्यक्ति के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे प्रारंभिक रूप से आशंका जताई जा रही है कि यह मौत बीमारी या ठंड के कारण भी हो सकती है।
जिस जगह शव बरामद हुआ, उसके पास एक आयुर्वेदिक क्लीनिक है। क्लीनिक संचालक ने बताया कि एक एम्बुलेंस आई थी और इस व्यक्ति को यहां छोड़कर चली गई। कुछ समय तक यह व्यक्ति बैठा रहा। इसके बाद लेट गया। जब बहुत देर तक नहीं उठा तो पास जाकर देखा तो पाया कि उसकी मौत हो चुकी है। इसके बाद सरकारी एम्बुलेंस के लिए सूचना दी गई, लिकन एंबुलेंस नहीं पहुंची। बाद में पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी मृतक को पहचानने से इनकार कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी आगरा भेज दिया है, और शिनाख्त के लिए मृतक की तस्वीरें आसपास के थानों में भेजी जा रही हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक के पास कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिले। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य जांच के आधार पर मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

