बस्ती। गर्मी के दिनों में मृत शरीर की सुरक्षा कठिन हो जाता है। हर्रैया तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत भदावल कला के ग्राम प्रधान रोशन अली और परिवार के सदस्यों नेे अपने पूर्वजों के याद में डेड बॉडी फ्रीजर बॉक्स भदावलखुर्द के मदरसा सिराजुल उलूम के कैशियर अब्दुल खालिक को सौंपा।
समाजसेवी पेड वाले बाबा गौहर अली ने बताया कि जिन लोगांें के परिवार के सदस्य दिल्ली, मुम्बई, या विदेशों में रहते हैं उनके किसी परिजन के निधन के बाद शव को सुरक्षित रखने में बर्फ आदि के साथ बहुत परेशानी आती थी। डेड बॉडी फ्रीजर बॉक्स के मिल जाने से अब क्षेत्र के नागरिकों को सुविधा होगी। यह बॉक्स हर जरूरतमंद के लिए मतलब किसी भी मजहब और किसी भी धर्म के मानने वालों के लिए उपलब्ध रहेगा ।
डेड बॉडी फ्रीजर बॉक्स सौंपते समय एडवोकेट विवेक सिंह हरिशंकर सिंह, प्रभाकर सिंह, राना अनिल सिंह, जितेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, अब्दुल खालिक, मकबूल अली, जौहर अली, गुलजार अली, मेराज अली आदि शामिल रहे।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

Exit mobile version