रिपोर्ट🔹 मुहम्मद इसरार खान

मुरैना/मप्र। खतरनाक बीमारियों की रोकथाम के लिए मुरैना जिले में दस्तक सह स्टॉप डायरिया अभियान का शुभारंभ किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पदमेश उपाध्याय, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय गोयल और महिला एवं बाल विकास अधिकारी डीपीओ श्री ओ.पी. पाण्डेय ने संयुक्त रूप से शहरी क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-26 (सुभाष नगर) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रामनगर बड़ोखर में अभियान की शुरुआत की।

अभियान के तहत रागिनी (03 वर्ष), पूर्वी (18 वर्ष), भूमि (18 माह) सहित कई बच्चों को विटामिन-A की खुराक पिलाई गई। वहीं, रितु पुत्री नीरज माहौर की खून की जांच में हीमोग्लोबिन 10.5 पाया गया, जिसके बाद बच्चों को आयरन सीरप और आयरन की गोलियां दी गईं।

शासकीय बालक विद्यालय, बड़ोखर में शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि हर मंगलवार को बच्चों को आयरन की गोलियां खिलाना सुनिश्चित करें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उपाध्याय ने बताया कि इस अभियान के तहत एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि बच्चों को कुपोषण और डायरिया जैसी बीमारियों से बचाया जा सके।

इस अवसर पर मीडिया ऑफिसर श्रीमती बंसती बाजोरिया, श्रीमती शिवकुमारी निम (बीईई), श्रीमती भावना शंखवार (महिला बाल विकास पर्यवेक्षक), सुपरवाइजर श्री नरवीर इन्दौरिया, एएनएम श्रीमती अरुणा सेंगर समेत बड़ी संख्या में स्वास्थ्य व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

__________________

 

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

Exit mobile version