फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद के ग्राम पिन्नापुरा में दीवाल को लेकर हुए विवाद में एक ही परिवार के दादा पुत्र एवं पत्र को तीन लोगों ने जमकर पीट दिया जिसके चलते तीनों ही घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 8:00 बजे अपने मकान पर काम कर रहे ग्राम पिन्नापुरा निवासी  पूजाराम पुत्र हरभवन, लखपत सिंह पुत्र पूजाराम, सोनू पुत्र लखपत सिंह निवासी पिन्नपुरा के साथ दीवाल लगाने को लेकर विवाद हो गया। इसी बात को लेकर दबंगों ने तीनों के साथ मारपीट की।

मारपीट में तीनों घायल हो गए। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तीनों को स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। आरोपी मारपीट कर मौके से फरार हो गए । पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

error: Content is protected !!
Exit mobile version