🔹 महापौर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने बालिकाओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किए

मुरैन/मप्र | रिपोर्ट-मु. इसरार खान

कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशन में शनिवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन मिलन पैलेस पर किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।

कार्यक्रम में महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ओ.पी. पांडे सहित संबंधित सीडीपीओ तथा बड़ी संख्या में बालिकाएं उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी श्रीमती नेहा शर्मा ने बालिकाओं को साइबर अपराध एवं साइबर फ्रॉड से बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। संरक्षण अधिकारी श्री बृजराज शर्मा ने बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया, वहीं वन स्टॉप सेंटर प्रशासक सुश्री अपूर्वा चौधरी ने संरक्षण से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्रदान की। परियोजना अधिकारी श्रीमती निशा शंखवार ने विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की।

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें ताइक्वांडो एवं नृत्य प्रस्तुतियां प्रमुख रहीं। इस दौरान राज्य एवं जिला स्तर पर हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सम्मानित कर प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ओ.पी. पांडे ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए उन्हें आगे बढ़ने एवं उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु प्रेरित किया। उन्होंने सभी बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में लगभग 700 बालिकाएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

 

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version