फतेहपुर सीकरी/आगरा। कस्बा फतेहपुर सीकरी स्थित शहकुली होटल गुलिस्ता के समीप हज़रत मस्तान शाह बाबा का सालाना उर्स बड़े ही अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत चादरपोशी से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने भाग लिया। चादरपोशी के बाद कव्वाली और फातिहा का आयोजन किया गया, जहां कव्वालों ने सूफियाना कलाम पेश कर महफ़िल को रूहानी रंग में रंग दिया।
उर्स के समापन पर लंगर तकसीम किया गया, जिसमें मौजूद सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर