फतेहपुर सीकरी/आगरा: संसदीय क्षेत्र फतेहपुर सीकरी में सांसद राजकुमार चाहर के अथक प्रयास एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के फलस्वरूप क्षेत्र में तीन महत्वपूर्ण सड़कों के नव निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है। कुल 267.09 लाख रुपए की लागत से इन मार्गों का कायाकल्प होना तय हुआ है।

स्वीकृत मार्ग एवं लागत विवरण किरावली भवनपुरा से कुंडा वाले हनुमान जी मंदिर नगला बहरावती तक सड़क लंबाई: 2 किमी लागत: 110.53 लाख रुपए,. सामरा–उत्तू मार्ग से ताल वाले हनुमान जी मंदिर तक सड़क लंबाई: 1.075 किमी लागत: 71.07 लाख रुपए. पिन्नापुरा मार्ग से नई आबादी शाला मार्ग तक सड़क का नव निर्माण लंबाई: 1.30 किमी लागत: 85.49 लाख रुपए।

इन तीनों मार्गों के निर्माण हेतु सांसद राजकुमार चाहर ने मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर विशेष अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री जी ने मामले का संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग को धर्मार्थ योजना के अंतर्गत तत्काल स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश दिए।

सांसद राजकुमार चाहर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का हृदयपूर्वक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्रवासियों को बड़ी सुविधा प्राप्त होगी और आवागमन सुगम होगा।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version