अलीगढ़। खैर नवीन सब्जी मंडी में एक बार फिर बड़ा खुलासा सामने आया है। मंडी में कारोबार करने वाले आढ़तियों ने मंडी समिति के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए अवैध आढ़त संचालन और खुलेआम ‘चौथ वसूली’ का दावा किया है। आढ़तियों का कहना है कि वर्षों से मंडी में यह खेल चल रहा है, जिससे ईमानदार कारोबारियों का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

आढ़तियों का आरोप है कि मंडी में कई अवैध आढ़तें संचालित की जा रही हैं और उनसे नियमित रूप से अवैध वसूली की जाती है। उनका कहना है कि इस तरह की गतिविधियां मंडी सचिव की जानकारी के बिना संभव नहीं हो सकतीं, इसके बावजूद अब तक किसी भी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे यह संदेह और गहरा हो गया है कि पूरे सिस्टम की मिलीभगत से यह अवैध वसूली चल रही है।

व्यापारियों का कहना है कि चौथ वसूली के कारण उनका कारोबार लगातार चौपट होता जा रहा है। लागत बढ़ने और अवैध भुगतान के दबाव में कई छोटे आढ़ती आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे हुए हैं। इस लापरवाही से मंडी व्यवस्था की पारदर्शिता और विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

इस पूरे मामले को लेकर खैर नवीन सब्जी मंडी के आढ़तियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। आढ़तियों ने एकजुट होकर ऐलान किया है कि जल्द ही वे खैर तहसील के उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत सौंपेंगे। शिकायत में मंडी सचिव समेत पूरे तंत्र की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी।

फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यही है कि मंडी में चल रही अवैध चौथ वसूली किसके संरक्षण में हो रही है। क्या इस वसूली के तार सीधे मंडी सचिव तक जुड़े हैं, या फिर मामला इससे भी ऊपर तक पहुंचता है? अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर आरोप की निष्पक्ष जांच करता है या फिर यह अवैध वसूली का खेल यूं ही चलता रहेगा। आने वाला समय ही इसकी तस्वीर साफ करेगा।

  • रिपोर्ट – संजय भारद्वाज

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version