फतेहपुर सीकरी/आगरा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नाजीरपुरा में सार्वजनिक चक मार्ग पर ईंधन घुरा आदि डालकर चक मार्ग पर अतिक्रमण कर लिया गया है इसको लेकर ग्रामीनो ने उप जिलाधिकारी किरावली को शिकायती पत्र देकर चक मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है ।

ग्राम नाजीरपुरा निवासी वीरीसिंह पुत्र ताराचंद, बदन सिंह आदि ने उप जिलाधिकारी किरावली को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गाटा संख्या 145,146 चक मार्ग है उसे पर ग्राम दहतोरा निवासी गोपाल पुत्र वीरचंद, नैना सिंह , फौजी, प्रेम सिंह आदि ने ईंधन उपला, घुरा डालकर रास्ते को अवरोध कर दिया है जिससे किसानों को खेतों पर आने-जाने के लिए भारी परेशानी होती है ,यदि किसान विरोध करते हैं तो उक्त लोग गाली गलौज कर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं, उप जिलाधिकारी में जांच के बाद कार्यवाही का भरोसा दिया है ।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version