फतेहाबाद/आगरा: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फतेहाबाद, आगरा में 27 जनवरी 2026 को सांस्कृतिक परिषद द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन आयोजनों में कलश सज्जा, भजन गायन और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताएं शामिल थीं।

छात्र-छात्राओं ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।महाविद्यालय की प्राचार्य (प्रशा०) प्रो० अरुणा त्रिपाठी ने बताया कि इन सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और धरोहर से अवगत कराना है।

सांस्कृतिक परिषद की प्रभारी डॉ. प्रियंका ने प्रतियोगिताओं का संचालन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में सांस्कृतिक जागरूकता, रचनात्मकता और टीम भावना को प्रोत्साहित करते हैं।इस अवसर पर डॉ. धनबंती चंचल, डॉ. तेजेन्द्र सिंह यादव, डॉ. आलोक कटारा, डॉ. वन्दना शर्मा, नवीन कुमार, श्री भरत सिंह,  श्री किरोड़ी,  श्री गोपाल सिंह, श्री सुमित सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version