रिपोर्ट 🔹 मुहम्मद इसरार खान

मुरैना/मप्र। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत ग्रीन फील्ड हाईवे (ग्वालियर–आगरा एक्सप्रेस-वे) निर्माण कार्य की शुरुआत होने जा रही है। इस परियोजना के अंतर्गत ग्राम अजनौधा क्षेत्र की भूमि अधिग्रहित की जाएगी। इसी क्रम में बुधवार को कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने ग्राम अजनौधा पहुंचकर कृषकों से सीधा संवाद किया।

कलेक्टर ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हाईवे आपके गांव से होकर निकलेगा, जो न केवल परिवहन की सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक, सामाजिक और व्यावसायिक विकास के नए अवसर भी खोलेगा। उन्होंने इसे ग्रामीण क्षेत्र की तरक्की के लिए “मील का पत्थर” करार दिया।

भूमि अधिग्रहण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिन किसानों की जमीन इस परियोजना में जा रही है, वे अपनी बैंक खाता विवरण संबंधित अधिकारियों को शीघ्र उपलब्ध कराएं, ताकि मुआवजा राशि समय पर सीधे खातों में पहुंच सके।

इस मौके पर एसडीएम मुरैना श्री बी.एस. कुशवाह समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे और किसानों के सवालों का समाधान भी किया गया।

___________

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

Exit mobile version