वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी स्थित श्री अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्याश्रम में छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र, लैपटॉप और सिलाई मशीन वितरित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लगभग 250 बालक-बालिकाओं को प्रमाण-पत्र, लैपटॉप और सिलाई मशीनें प्रदान कीं।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन से जुड़ी योजनाएं निरंतर चलाई जा रही हैं। यूपी सरकार का उद्देश्य बेटियों को विभिन्न कार्यक्रमों से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि वे समाज और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकें।

सीएम योगी ने कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए अन्नपूर्णा आश्रम के महंत शंकरपुरी जी महाराज को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “मां अन्नपूर्णा की इस पावन धरा पर 108 वर्षों से लोककल्याण के कार्य किए जा रहे हैं। इसके लिए महंत शंकरपुरी जी और उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है।”

उन्होंने आगे कहा “हमारी संस्कृति में कहा गया है ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता’ यानी जहां नारी का सम्मान होता है, वहीं देवता निवास करते हैं। नारी की गरिमा, सुरक्षा और स्वावलंबन को भारत की संस्कृति ने सदैव सर्वोच्च स्थान दिया है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि शरद पूर्णिमा के इस शुभ अवसर पर मां जगत जननी अन्नपूर्णा के पूजन के पश्चात यह कार्यक्रम नारियों के स्वावलंबन के प्रति श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मां अन्नपूर्णा के प्रसाद स्वरूप ही हम सभी को अन्न प्राप्त होता है, और उसी भावना से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

सीएम योगी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण परिवारों के लिए ‘घरौनी’ योजना की घोषणा की है, जिसके तहत 3 करोड़ परिवारों को उनके घरों की जमीन का मालिकाना अधिकार परिवार की महिला सदस्य को दिया गया है। उन्होंने कहा “अब महिलाएं अपने नाम की भूमि के आधार पर ऋण ले सकती हैं, व्यवसाय कर सकती हैं और आत्मनिर्भर बन सकती हैं।”

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार ने संस्कृत पढ़ने वाले सभी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार संस्कृत छात्रों के लिए रहन-सहन और भोजन की व्यवस्था हेतु अनुदान देने की योजना भी लागू करेगी। इसके साथ ही संस्कृत में विशिष्ट शोध और उच्च अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष छात्रवृत्ति भी शुरू की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने सभी छात्र-छात्राओं और प्रशिक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “युवा शक्ति और नारी शक्ति ही विकसित उत्तर प्रदेश के संकल्प को साकार करेगी।”

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version