फतेहपुर सीकरी/आगरा। मिशन शक्ति 5.0 के तहत सामुदायिक स्वास्थय केंद्र फतेहपुर सिकरी पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में थाना फतेहपुर सिकरी की टीम सब इंस्पेक्टर कल्पना शर्मा , सब इंस्पेक्टर आकांक्षा चौहान, सब इंस्पेक्टर कोमल , सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह एवं सी० एच० सी० फतेहपुर सिकरी टीम डॉ० राज कमल अधीक्षक, BPM सत्येन्द्र पाल सिंह ने संयुक्त रूप से ए एन एम, संगिनी एवं आशाओं को महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा, साइबर सुरक्षा, और सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं में आत्मविश्वास, जागरूकता और स्वावलंबन की भावना को सशक्त बनाना था। एवं साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूक किया गया। इसमें ओटीपी शेयरिंग, लकी ड्रा, स्मार्ट एडिटिंग वीडियो कॉल और बैंकिंग धोखाधड़ी जैसे विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड से सुरक्षित रहने के तरीके बताये गए ।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर
Exit mobile version