फतेहपुर सीकरी/आगरा। आगरा में आयोजित हुई ऑल इंडिया ओपन डेड लिफ्ट प्रतियोगिता में बॉक्सर रामू जाट ने संपूर्ण भारत से आए सैकड़ों प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए मेडल पर कब्जा जमाया।

बॉक्सर रामू ने 70 से 80 भार वर्ग के प्रतिभागियों में 190 किलोग्राम वजन डेडलिफ्ट उठाकर रिकॉर्ड बना जीत दर्ज की। जीत पर बॉक्सर रामू को गोल्ड मेडल,ट्रॉफी,सर्टिफिकेट व धनराशि स्वरूप चेक प्रदान किया गया। बॉक्सर रामू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े भाई कोरोना वॉरियर ऋषि जाट एवं पिता माता को दिया।

इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ीयो ने भाग लिया। इससे पहले भी बॉक्सर रामू लगातार पांच खेलों में गोल्ड मेडल जीत चुके है। इस प्रतियोगिता के दौरान सैकड़ो दर्शन, कोरोना वॉरियर ऋषि व प्रवीण नौहवार उपस्थित रहे।बॉक्सर की जीत पर उनके गांव क्षेत्र में खुशी की लहर है।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version