बलदेव।विकास खंड बलदेव के प्राथमिक विद्यालय बलरामपुर में सर्दी की शुरूआत में गर्म वस्त्र पाकर बच्चों के चेहरों पर उमंग और खुशी की झलक साफ दिखाई दी।गर्म वस्त्र वितरण समारोह का शुभारंभ देवी कृपा ग्रुप के चेयरमैन उमेश अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती के छविचित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।विद्यालय एवं बाल वाटिका के बच्चों को स्वेटर, टोपा, मोजा, स्टेशनरी वितरण कर एवं अल्प जलपान के पश्चात समाजसेवी उमेश अग्रवाल ने बताया कि सर्दियों में कमजोर वर्ग के बच्चों के पास गर्म कपड़े न होने के कारण उन्हें विद्यालय आने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, उनकी आर्थिक मजबूरियों और परिस्थितियों को देखकर विद्यालय एवं वाल वाटिका के सभी बच्चों को ऊनी वस्त्र वितरित किए गए हैं जिससे बच्चे ठंड में सुरक्षित रह सकें।विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों, अभिभावकों एवं शिक्षकों ने इस पुनीत प्रयास की सराहना की और इसे सामुदायिक सहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। इस पहल ने न केवल बच्चों को ठंड से बचाया है बल्कि शिक्षा  के प्रति समाज की संवेदनशीलता को भी उजागर किया है।विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. जगदीश पाठक ने कहा कि जरूरतमंदों बच्चों की सेवा करना बहुत ही पुण्य कार्य है। बच्चों को सही समय पर गर्म वस्त्र मिलने से बच्चे शारीरिक ओर मानसिक रूप से मजबूत होंगे।इस अवसर पर शिक्षिका गीता सक्सेना, डॉ ममता रानी, बिंदु शर्मा, अचल कुमार, पूजा रानी आदि की उपस्थिति मुख्य रही।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. जगदीश पाठक द्वारा किया गया।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version