फतेहपुर सीकरी/आगरा: ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत दुलारा के प्राथमिक स्कूल में देश के प्रथम प्रधानमंत्री चाचा नेहरू का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया इस दौरान शिक्षक छात्र-छात्राओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

बाल दिवस के मौके पर छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं ने चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए देश भक्ति के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया।

इस दौरान मुख्य अतिथि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महामंत्री प्रमेंद्र फौजदार, प्रधान कलुआ सिंह, इंचार्ज प्रधानाध्यापक भगवान सिंह चाहर, शिक्षक जगन्नाथ सिंह,  प्रियंका पाल, अभिलाष फौजदार, लता सिंह, अनीता सिंह समेत बच्चों के बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर 

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version