18 पूरी है तो मतदान जरूरी है चाचा चाची भूल न जाना वोट डालने जरूर जाना

फतेहाबाद/आगरा: 11 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जनता इंटर कॉलेज, फतेहाबाद आगरा के द्वारा ग्राम प्रतापपुरा फतेहाबाद आगरा में अपना तृतीय एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। आज के शिविर की थीम मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रखी गई ।जिसमें स्वयं सेवकों के द्वारा एक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

रैली शिविर स्थल बिहारी जी मन्दिर से प्रारम्भ होकर गॉंव की मुख्य मुख्य गलियों से होते हुऐ पुनः बिहारी जी मन्दिर प्रांगण में समाप्त हुई। रैली के दौरान स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं ने विभिन्न नारों जैसे उम्र अट्ठारह पूरी है, तो मतदान जरूरी है । चाचा चाची भूल न जाना, वोट डालने जरूर जाना। तथा हस्तलिखित स्लोगन व पोस्टर आदि के माध्यम से ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार ने नये मतदाताओं को पंजीकरण कराने लिए प्रेरित किया। उन्होने बताया कि जिनके नाम विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) में छूट गए हैं अथवा जिनकी उम्र अट्ठारह हो रही है उन्हें फार्म संख्या-6, को भरकर एक पासपोर्ट साइज फोटो व एक आई डी के साथ बीएलओ के पास जमा करने से वे भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version