फतेहपुर सीकरी/आगरा। विकासखंड क्षेत्र की अस्थायी गौशालाओं में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आगरा डॉ. दिलीप कुमार पांडे ने शनिवार को टिकरी व अरहेरा गौशाला का औचक निरीक्षण किया।

पशु चिकित्सा अधिकारी फतेहपुर सीकरी डॉ. संजय सिंह तोमर के अनुसार निरीक्षण के दौरान गौशालाओं में गोवंशों के रखरखाव, पेयजल और चारे की उपलब्धता सहित समग्र व्यवस्थाओं की स्थिति की जानकारी ली गई। इसके साथ ही बदलते मौसम को देखते हुए गोवंशों के संरक्षण हेतु तरपाल, अलाव और अन्य आवश्यक इंतज़ाम सुनिश्चित करने के लिए संबंधित खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान और सचिव को अवगत कराते हुए समयबद्ध रूप से व्यवस्थाएँ सुधारने के निर्देश दिए गए।

अधिकारियों ने बताया कि गौशालाओं में सभी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराना प्राथमिकता है और लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version