फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद के राजकीय ग्राउंड में 16 वर्ष तक के बच्चे का क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ जिसमें पहले मैच में शाखा सभा दक्षिण चौराहा मोहल्ला बनाम पूर्वी शाखा सभा जमुना गली मैत्री क्रिकेट मैच हुआ जिसमें जमुना गली ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 92 रन बनाए जवाब में चौराहा मोहल्ला टीम ने 1 ओवर शेष रहते लक्ष्य प्राप्त कर विजय प्राप्त की।

आज के मैच में मुख्य अतिथि आर्मी कोच अमित आर्यन रहे जिन्होंने औपचारिक रूप से उद्घाटन करते हुए सभी प्लेयर का परिचय लिया और शुभ कामनाएं प्रदान की।

इस अवसर पर आलोक गुप्ता बछरवार , नितिन सर्राफ, अमित आर्यन, , अनुराग गुप्ता , नरेंद्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे । अंपायरिंग राज गुप्ता और भोले गुप्ता ने की । दूसरा सेमीफाइनल मैच शाखा सभा उत्तर बनाम पूर्वी शाखा सभा के बीच आगामी रविवार को मैत्री मैच खेला जाएगा।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version