फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद के तहसील रोड पर एक 31 वर्षीय चाट विक्रेता ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक घर पर अकेला था।

मृतक की पहचान फिरोजाबाद के किशन दासपुर जलालपुर निवासी संतोष कुमार (31) पुत्र छविराम के रूप में हुई है। संतोष पिछले तीन-चार साल से फतेहाबाद के तहसील रोड पर किराए के मकान में रहकर चाट बेचने का काम करता था। रविवार देर रात उसने घर में छप्पर में लगी बल्ली से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक का फाइल फोटो

यह घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजे सामने आई, जब पड़ोस के एक दुकानदार ने घर का दरवाजा नहीं खुला देखा। झांक कर देखने पर संतोष फांसी पर लटका मिला। तत्काल इसकी सूचना फतेहाबाद पुलिस को दी गई। पड़ोसियों के अनुसार, संतोष की पत्नी अपने बच्चों के साथ तीन-चार दिन पहले अपने ससुराल किशन दासपुरा चली गई थी।

पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है, जो मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

संवाददाता- सुशील गुप्ता

error: Content is protected !!
Exit mobile version