फतेहाबाद/आगरा। देश के .यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 में जन्मदिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े उल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर स्वच्छता अभियान चलाया।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ युवा नेता और पूर्व सभासद अंकित गुप्ता सभासद निखिल गुप्ता द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन निर्धन बच्चों के बीच अनोखे अंदाज में 11 किलो वजन का केक काटकर मनाया गया।

इस अवसर पर उन्होंने निर्धन बच्चों से केक कटवाया और अपने प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य कामना की इस अवसर पर उन्होंने निर्धन बच्चन को टोपी फल और केक का वितरण किया फल और टोपी पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी देखी गई।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version