फतेहाबाद/आगरा: खरीफ मौसम 2025 से ई-खसरा पड़ताल के अंतर्गत डिजीटल क्राप सर्वे का कार्य लेखपाल के स्थान पर पंचायत सहायक, रोजगार सेवक तथा कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा कराए जाने के निर्देश मुख्य सचिव द्वारा दिए गए थे। इस संबंध में एसडीएम स्वाति शर्मा ने सर्वे कार्य को पूर्ण कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए थे। प्रत्येक सर्वेयर के लिए अधिकतम 3 हजार गाटों का सर्वे निर्धारित करते हुए 25 सितंबर तक कार्य पूरा कराने की समय सीमा तय की गई थी।

लेकिन फतेहाबाद में कई सर्वेयरों द्वारा कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है। एसडीएम स्वाति शर्मा ने बताया कि सैदपुर से जयपाल, गढ़ी दरियाव से यशोदा, भदौरा से शिवानी, पथरकोट से किरन, मुरावल से गीतम बघेल सभी पंचायत सहायक तथा मडाइना से संध्या, बिलौनी से भूपेंद्र सिंह रोजगार सेवक द्वारा सर्वे कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। इनकी निष्क्रियता को देखते हुए एसडीएम ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर कार्यवाही की संस्तुति की है।

एसडीएम ने बताया कि ई-खसरा पड़ताल कृषि क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिससे किसानों के खेतों का डिजीटल रिकॉर्ड तैयार होता है। ऐसे में सर्वे कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समय पर कार्य पूरा कराना प्रशासन की प्राथमिकता है और संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

  • रिपोर्ट – स्सुशील गुप्ता
Exit mobile version