फतेहाबाद/आगरा। सोमवार शाम करीब 5 बजे थाना निबोरा क्षेत्र के ताल की घड़ी के पास एक कैंटर गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पोल उखड़ गया। हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।
सौभाग्य से बड़ा हादसा टल गया और कोई जनहानि नहीं हुई। बताया गया कि हादसे के समय पास ही 112 नंबर पुलिस वाहन मौजूद था। गनीमत रही की पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त होने से बाल बाल बच गया नहीं बड़ी घटना भी हो सकती थी।
जानकारी के अनुसार, कैंटर चालक रघुनाथ पुत्र सुभाष चंद्र कैंटर को लेकर फतेहाबाद से अपने गांव डन्डनियापुरा आ रहा था। घटना की सूचना बिजली विभाग को दी गई, जिसके बाद मरम्मत कार्य शुरू कराया जाएगा।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता