फतेहाबाद/आगरा। सोमवार शाम करीब 5 बजे थाना निबोरा क्षेत्र के ताल की घड़ी के पास एक कैंटर गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पोल उखड़ गया। हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

सौभाग्य से बड़ा हादसा टल गया और कोई जनहानि नहीं हुई। बताया गया कि हादसे के समय पास ही 112 नंबर पुलिस वाहन मौजूद था। गनीमत रही की पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त होने से बाल बाल बच गया नहीं बड़ी घटना भी हो सकती थी।

जानकारी के अनुसार, कैंटर चालक रघुनाथ पुत्र सुभाष चंद्र कैंटर को लेकर फतेहाबाद से अपने गांव डन्डनियापुरा आ रहा था। घटना की सूचना बिजली विभाग को दी गई, जिसके बाद मरम्मत कार्य शुरू कराया जाएगा।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version