फतेहपुर सीकरी/आगरा। बीते दिन दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना को लेकर आज फतेहपुर सीकरी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकालकर पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

कैंडल मार्च गांधी मूर्ति के पास बस स्टैंड के समीप कैंडल मार्च निकाला इस दौरान कार्यकर्ताओं ने घटनाक्रम की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।

मार्च में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग शामिल हुए। सभी ने मोमबत्तियां जलाकर पीड़ितों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version