आगरा: आगरा के प्रसिद्ध किनारी बाजार समेत शहर के प्रमुख सर्राफा इलाकों में रविवार को पूरा बाजार बंद रहा। एपी ज्वेलर्स पर आयकर विभाग की लगातार 47 घंटे से अधिक चल रही कार्रवाई के विरोध में सर्राफा व्यापारियों ने दुकानें नहीं खोलीं और एकजुट होकर धरना-प्रदर्शन किया। बाजार बंद होने से सर्राफा कारोबार ठप हो गया, जबकि खरीदार मायूस होकर लौट गए।

कार्रवाई की शुरुआत किनारी बाजार स्थित एपी ज्वेलर्स के मुख्य प्रतिष्ठान से हुई, जहां आयकर टीम भारी फोर्स के साथ पहुंची और दस्तावेजों व वित्तीय रिकॉर्ड की गहन जांच शुरू की। इसके बाद फर्म के अन्य तीन ठिकानों पर भी समन्वित छापेमारी की गई। सूत्रों के अनुसार, यह एक्शन टैक्स गड़बड़ी की आशंका पर आधारित है। जांच में बिक्री, स्टॉक, खरीद-फरोख्त और लेन-देन संबंधी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। हालांकि, आयकर विभाग की ओर से अब तक किसी बड़े खुलासे या कर चोरी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने आयकर विभाग पर उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पहले 31 घंटे के सर्वे में कोई ठोस अनियमितता नहीं मिली, फिर भी कार्रवाई को अनावश्यक रूप से लंबा खींचा जा रहा है। इससे न केवल संबंधित फर्म, बल्कि पूरे सर्राफा बाजार की छवि खराब हो रही है और कारोबार को भारी नुकसान हो रहा है।

व्यापारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई पर संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिला तो आंदोलन को और तेज व व्यापक बनाया जाएगा। बाजार बंदी और प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version