कासगंज (उत्तर प्रदेश): शहर की सड़कों पर दहशत का दूसरा नाम बन चुके गैंगस्टर अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ APS के रसूख पर पुलिस ने करारा प्रहार किया है। सदर कोतवाली पुलिस ने उसकी चमचमाती स्कॉर्पियो को सीज कर लिया, जो अवैध हूटर, बीजेपी का झंडा और ब्लैक फिल्म से सजी हुई थी – साफ तौर पर फर्जी रुतबा दिखाने का हथियार!

नदरई झाल गैंगरेप कांड का मुख्य आरोपी APS, जो गैंगस्टर एक्ट के तहत चिन्हित अपराधी है, अब पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा की नजरों में फंस चुका है। अपराध की काली कमाई से बने इस साम्राज्य पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने कहा, “यह सिर्फ शुरुआत है!” गाड़ी नियमों की धज्जियां उड़ाती घूम रही थी, लेकिन अब यह जब्ती शहर के अपराधियों के लिए सख्त चेतावनी है।

कासगंज पुलिस का अभियान तेज! दहशत फैलाने वाले इन दबंगों के खिलाफ एक्शन जारी रहेगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version