फतेहाबाद/आगरा: क्षेत्र में डीएपी और यूरिया की कमी से परेशान किसानों ने सोमवार को एसडीएम स्वाति शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन भारतीय किसान यूनियन आजाद हिन्द के जिला अध्यक्ष कृष्णा ओझा के नेतृत्व में दिया गया।

किसानों ने मांग की कि क्षेत्र में खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही कालाबाजारी और ओवररेटिंग पर तत्काल रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि खाद वितरण की प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम बनाया जाए ताकि किसानों को परेशानी न हो।

कृष्णा ओझा ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन आजाद हिन्द शमसाबाद चौराहे पर चक्का जाम करने को मजबूर होगी।

ज्ञापन देने वालों में मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा, युवा जिला अध्यक्ष शिवदत्त शर्मा, तहसील अध्यक्ष फतेहाबाद लवकुश वर्मा, तहसील अध्यक्ष बाह आजेस वर्मा, ब्लॉक उपाध्यक्ष पिनाहट बलराम, नगर अध्यक्ष भदरौली गजेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
Exit mobile version