सकीट/एटा। जनपद एटा से लौट रहा बाइक सबार  एटा नवोदय सकीट मार्ग स्थिति ग्राम बीगोर के पास नील गाय से टकराने पर बाइक सबार गंभीर रूप से हुआ घायल,बाइक सबार कस्बा सकीट के  मोहल्ला काजी का है निवासी
     

सकीट नवोदय एटा मार्ग पर नीलगाय से टकराने पर बाइक सबार हुआ गम्भीर रूप से घायल ,राहगीरो द्वारा एम्बोलेन्स बुलाकर बाइक सबार को उपचार के लिए मेंडीकल कॉलेज  भेजा गया,स्थानीय लोगों बताया  कि कस्बा सकीट के मोहल्ला काजी निवासी जाहिद पुत्र शब्बन हॉट बाजारों में दुकान लगाने का काम करते है। मंगल बाजार एटा  में दुकान लगाने गए थे। जो बाइक द्वारा वापस अपने घर लौट रहे थे।

अभी वो शाम करीब 7.40 बजे सकीट नवोदय एटा मार्ग स्थिति ग्राम बीगोर के समीप पंहुंचे ही थे कि अचानक नील गाय सामने आ गया और बाइक से टकरा गया। जिससे जाविद गंभीर रूप से घायल हो गया,मार्ग पर आ रहे राहगीरों ने हमदर्दी दिखाते हुए बाइक सवार को उठाया और  एम्बोलेन्स बुलाकर उपचार के लिए मेंडीकल कॉलेज भेजा गया है।

_________________________

रिपोर्ट 🔹सुनील गुप्ता

error: Content is protected !!
Exit mobile version