फतेहाबाद/आगरा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार शाम एक सड़क हादसे में इटावा निवासी एक युवक की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह घटना एक्सप्रेसवे के 36वें माइलस्टोन पर शाम करीब 6:00 बजे हुई। मृतक की पहचान इटावा निवासी नवीन कुमार पुत्र सुभाष चंद्र के रूप में हुई है। नवीन अपनी बाइक से नोएडा से इटावा लौट रहे थे।
फतेहाबाद थाना क्षेत्र में 36वें माइलस्टोन के पास अचानक एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने गंभीर रूप से घायल नवीन को फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने नवीन के परिजनों को घटना की सूचना दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
🔹रिपोर्ट -सुशील गुप्ता

