कुर्राचित्तरपुर मोड़ के पास स्थित बीयर की दुकान बंद कर जा रहा था सेल्समेन

आगरा। इरादत नगर थाना क्षेत्र में देर रात बीयर का ठेका बंद कर जा रहे सेल्समैन को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने रोक लिया। तमंचे के बल पर रुपयों का थैला लूटने के बाद वह फरार हो गए। सूचना पर एसीपी सहित थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच पड़ताल में जुट गई है।

आगरा ग्वालियर हाइवे स्थित कुर्राचित्तरपुर मोड़ से आगे इंग्लिश बीयर (कंपोजिट) की दुकान है। रात में 10:00 सेल्समैन धर्मेंद्र पुत्र कंचन सिंह निवासी गढ़ी उददा अपनी बाइक से घर की तरफ जा रहा था। उसके पास लाल रंग का पिट्ठू बैग था, जिसमें ठेके का कैश रखा हुआ था।

धर्मेंद्र ने बताया कि जैसे ही वह शराब ठेके को बंद कर निकला कुछ दूर निकलते ही बाइक सवार बदमाश पीछे से आए और बाइक आगे लगाकर तमंचा लगा दिया और बैग छीन लिया और वापस लौट कर कुर्रा मोड ग्वालियर हाइवे की तरफ ही भाग गए।

पीड़ित धर्मेंद्र ने बताया कि बैग में ठेके का कैश करीब एक लाख 60 हजार रुपए था। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। एसीपी गिरीश कुमार सिंह तत्काल प्रभाव से मौके पर फोर्स के साथ पहुंच गए। वह पीड़ित से लूट की जानकारी कर रहे हैं।

____________

error: Content is protected !!
Exit mobile version