बस्ती। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री प्रभुदयाल वर्मा ने बिहार राज्य के चुनाव में भाजपा और एनडीए को मिली ऐतिहासिक जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा है कि यह विजय एनडीए के नीति, कार्यक्रम और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, नीतीश कुमार के संयुक्त प्रयास का परिणाम है।
बिहार के जनादेश पर खुशी जाहिर करते हुये प्रभुदयाल वर्मा ने कहा कि इस जीत का सबसे पहला श्रेय चुनाव में लगे सभी बूथ अध्यक्षों को जाता है जो घर-घर वोट के लिए मेहनत करते हैं। इसके बाद भाजपा के बड़े नेताओं का प्रयास। उन्होंने बताया कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने बिहार में अनेकों विकास कार्य किए। मतदाताओं ने बता दिया है कि उन्हें जंगलराज नहीं ऐसे सुशासन की सरकार चाहिये जो विकास की गति को और तेज कर सके।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version