बिलासपुर। हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका के पालन में जिला प्रशासन ने शनिवार को रायपुर रोड स्थित पेंड्रीडीह बायपास क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की. कलेक्टर बिलासपुर के निर्देश पर नायब तहसीलदार बोदरी की टीम ने पुलिस बल के साथ सुबह 10 बजे से कार्रवाई शुरू की और क्षेत्र में किए गए कुल 26 अतिक्रमणों को हटाया गया.

कार्रवाई के दौरान पाया गया कि कई लोगों ने सड़क मद और घास भूमि पर बेज़ा कब्जा कर दुकान, मकान और ठेला लगा लिए थे. इन्हें हाई कोर्ट के आदेश के तहत हटाया गया. अतिक्रमण हटाने वालों में पुरुषोत्तम, सुधाराम, महेश साहू, कृष्ण कुमार, सुल्तान, रामप्यारी, मिलउराम, हसन अंसारी, कन्हैयालाल, मनीष गढ़वाल, रामप्रसाद, दसरू पाल, राहुल नाग, संजू सिंह, तितरा, राजू, अशोक श्रीवास, प्रताप, कुंज बिहारी, नरेंद्र कुमार, धनीराम साहू, दुकालू और प्रेम साहू सहित अन्य शामिल हैं.

यह कार्रवाई उच्च न्यायालय बिलासपुर में दायर जनहित याचिका क्रमांक 58/2019 संजय रजक बनाम छत्तीसगढ़ शासन व अन्य में पारित आदेश के पालन में की गई. अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, एनएचएआई और स्थानीय पंचायत की टीम भी मौजूद रही.

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version