आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्रीपुरम स्थित आर.वी. लोधी कॉम्प्लेक्स में बने होटल द हेवन पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। हाल ही में यहां छापेमारी के दौरान एक युवती नग्नावस्था में पहली मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने होटल संचालक दो सगे भाई संतोष और गौतम (निवासी दहतोरा) तथा युवती के मित्र युवराज (निवासी कलाल खेड़िया) को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

🏨 छापेमारी के दौरान हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार, छापे की सूचना मिलते ही युवती बाथरूम में छिपने की कोशिश करने लगी। इसी दौरान जब वह बाहर निकली, तो डक्ट पर लगी प्लाई टूट गई और वह नीचे गिर गई। हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हुई, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने युवती की पहचान गोपनीय रखी है।

⚠️ होटल में नियमों का उल्लंघन, घंटों के हिसाब से दिए जाते थे कमरे

पुलिस जांच में यह सामने आया कि होटल में नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा था। यहां घंटों के हिसाब से कमरे किराए पर दिए जाते थे, और कई बार होटल रजिस्टर में एंट्री तक नहीं की जाती थी।
थानाध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि होटल में लोकल आईडी पर प्रेमी युगलों को कमरे दिए जा रहे थे, जबकि इसकी अनुमति नहीं है। इस तरीके से होटल संचालक रोजाना गैरकानूनी कमाई कर रहे थे।

🚫 पुलिस पहले ही लगा चुकी है लोकल आईडी पर प्रतिबंध

आगरा पुलिस ने पहले से ही लोकल आईडी पर होटल बुकिंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है। बावजूद इसके कई होटल संचालक इस नियम का उल्लंघन कर रहे हैं। थानाध्यक्ष के मुताबिक, सिकंदरा क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक होटल पहले भी संदिग्ध गतिविधियों में पकड़े जा चुके हैं।

🔍 ताजगंज और एमजी रोड क्षेत्र में भी जांच तेज

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ताजगंज और एमजी रोड क्षेत्र के कई होटलों में भी पूर्व में देह व्यापार जैसी गतिविधियां सामने आ चुकी हैं। पुलिस अब इन होटलों की सूची तैयार कर अभियान चला रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version