फतेहाबाद/आगरा। जिले के निबोहरा थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी धर्मजीत में बृहस्पतिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। घर के पास खेल रहे चार वर्षीय मासूम कार्तिक को स्कूल बस ने रौंद दिया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया।

🕗 खेलते समय हुआ हादसा

मृतक के चाचा सतेंद्र पुत्र पप्पू सिंह ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे उनका भतीजा कार्तिक पुत्र नेत्रपाल घर के पास बच्चों के साथ सड़क किनारे खेल रहा था। तभी तेज रफ्तार से आ रही एक स्कूल बस ने उसे टक्कर मार दी।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस का आगे का पहिया कार्तिक के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस लेकर भाग निकला।

🚓 पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, केस दर्ज की तैयारी

सूचना पर निबोहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने बस चालक के खिलाफ लिखित तहरीर दी है।
प्रभारी निरीक्षक निबोहरा जय नारायण सिंह ने बताया कि बस श्रीमती गोमती देवी इंटर कॉलेज, कुतकपुर रोहई, शमसाबाद की थी। चालक की पहचान कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।

ग्रामीणों का आरोप: रोज तेज रफ्तार से दौड़ती है स्कूल बस

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बस चालक प्रतिदिन तेज रफ्तार में गांव से गुजरता है, जिसकी वजह से कई बार हादसे की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव के अंदर स्कूल बसों की स्पीड पर सख्त नियंत्रण लगाया जाए।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version