भागवताचार्य राम भजन शास्त्री (जबलपुर) व भागवताचार्य सन्तोष चतुर्वेदी (भोपाल) हुए “सनातन गौरव” से अलंकृत


वृन्दावन।ब्रज भूमि कल्याण परिषद के द्वारा धर्म व अध्यात्म के क्षेत्र में अविस्मरणीय कार्य करके विश्वभर में भारतीय सनातन सनातन संस्कृति की पताका फहराने वाले दो भागवताचार्यों को सम्मानित किया गया।साथ ही उन्हें “सनातन गौरव” की उपाधि से अलंकृत किया गया।सर्वप्रथम महामंडलेश्वर स्वामी राम दास महाराज (अयोध्या), ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित बिहारी लाल वशिष्ठ, प्रख्यात साहित्यकार “यूपी रत्न” डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, बालशुक पुंडरीक कृष्ण महाराज, डॉ. राधाकांत शर्मा एवं पण्डित ईश्वरचन्द्र रावत आदि ने चैतन्य विहार फेस-2 स्थित गोविन्द धाम में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में पहुंचकर भागवताचार्य राम भजन शास्त्री (जबलपुर) तथा रमणरेती क्षेत्र स्थित ब्रज यात्रा धाम में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में पधारकर भागवताचार्य सन्तोष चतुर्वेदी (भोपाल) को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र व ठाकुरजी का पटुका-प्रसादी-माला आदि भेंट करके सम्मानित किया।साथ ही ठाकुरश्री बांके बिहारी महाराज से उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की।
महामंडलेश्वर स्वामी राम दास महाराज (अयोध्या) एवं ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित बिहारी लाल वशिष्ठ ने कहा कि वर्तमान में सनातन धर्म पर चहुंओर से कुठाराघात हो रहा है। ऐसे में भगवद् कथा, सत्संग व धर्म ग्रंथों के माध्यम से ही भारतीय वैदिक सनातन धर्म की रक्षा हो सकती है।इसीलिए हमारी संस्था भागवताचार्य, संतों व आचार्यों का सम्मान करती है।जिनके द्वारा विश्व स्तर पर सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
प्रख्यात साहित्यकार “यूपी रत्न” डॉ. गोपाल चतुर्वेदी एवं बालशुक पुंडरीक कृष्ण महाराज ने कहा कि भागवताचार्य राम भजन शास्त्री (जबलपुर) और भागवताचार्य सन्तोष चतुर्वेदी (भोपाल) धर्म व अध्यात्म की बहुमूल्य निधि हैं।सनातन धर्म के प्रति उनका समर्पण भाव अद्भुत व प्रणम्य हैं।हमारी संस्था उनका सम्मान करके स्वयं गौरव की अनुभूति कर रही है।
इस अवसर पर आचार्य राधामोहन दीक्षित, विवेक पटेल, पण्डित गोविन्द दुबे आदि की उपस्थिति विशेष रही।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version