कागारौल/आगरा। कस्बा कागारौल में आज मंगलवार को माह सीस की पंचमी के शुभवसर पर रघुनाथजी मंदिर प्रांगण में श्री मद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कथा वाचक राष्ट्रीय संत कृष्णि बाल योगी (ब्रह्मानन्दजी महाराज) अपने मुखारविंद से श्रोता जनो को भक्ति की ज्ञान गंगा में गोता लगवाएंगे कथा के शुभारंभ से पहले पांच सौ ग्यारह कलशों के साथ कलश यात्रा निकाली गई, बैंड बाजों की धुनों पर युवा नृत्य करते हुए चल रहे थे ।
यात्रा में राजा परीक्षित बने प्रधान पति चौधरी बच्चू सिंह सोलंकी, छीतरमलअग्रवाल ,सतीशचंद अग्रवाल,शौर्येंद्र चाहर, शिवपाल सोलंकी भानु प्रताप सोलंकी चौधरी धनवीर सोलंकी ,अचल रावत,रक्षपाल सोलंकी आदि ग्रामीण साथ रहे।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल

