फतेहपुर सीकरी/आगरा। शाहकुली बड़ी बगीचे के पास नवरात्र प्रारंभ होने से पहले ही मूर्तियों का बाजार सज गया है। बाजार में अलग-अलग आकार और स्वरूप की मां दुर्गा एवं अन्य देवी-देवताओं की आकर्षक मूर्तियाँ दुकानों पर सजी हुई हैं।

नवरात्र शुरू होने से पहले ही ग्रामीणों द्वारा मूर्तियों की खरीदारी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बाजार में सुबह से ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है और लोग अपने बजट व आवश्यकता अनुसार मूर्तियाँ खरीदते नज़र आए।

मूर्ति विक्रेताओं के अनुसार इस बार मूर्तियों की मांग अधिक है। खासकर ग्रामीण इलाकों में नवरात्र के अवसर पर जगह-जगह देवी पंडाल सजाए जाते हैं, जिसके लिए लोग अभी से मूर्तियाँ खरीदने में जुट गए हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि नवरात्र के पावन पर्व पर मूर्तियाँ पहले से खरीदकर लाने का अलग ही आनंद है। मूर्तियों की बिक्री बढ़ने से बाजार में रौनक लौट आई है।

  • रिपोर्ट- दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version