बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पाण्डेय बाजार बांसी रोड निवासी राकेश सोनकर पुत्र मेहीलाल को जमीनी रंजिश और विवाद के चलते दबंगों ने जाति सूचक गालियां देकर मारा पीटा, मोबाइल और बाइक तोड दिया।
राकेश सोनकर ने पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष को लिखित तहरीर देकर कहा है कि 17 जनवरी को वह सत्यनराण जायसवाल से बातचीत करने गया था। इस दौरान उन्होने जाति सूचक गालियां दी निशान्त जायसवाल, अरूण के साथ मिलकर उसे बुरी तरह से मारा पीटा, मोबाइल और बाइक तोड दिया। उसने पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष से दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई और अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version