फतेहाबाद/आगरा: ब्लॉक फतेहाबाद में शुक्रवार को विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर खंड विकास अधिकारी रजत कुशवाहा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में फैमिली आईडी, विकसित उत्तर प्रदेश 2047 फीडबैक और संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा की गई। संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रिपोर्ट असंतोषजनक पाए जाने पर इसे और बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए।

बीडीओ ने निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्राप्त सभी आवेदन पत्रों का सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाए और किसी भी कीमत पर अपात्र व्यक्ति का आवेदन शामिल न होने पाए।

मनरेगा योजना को लेकर उन्होंने सभी श्रमिकों की केवाईसी जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही ब्लॉक क्षेत्र की सभी गौशालाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ने, वर्मी कम्पोस्ट और गोबर आधारित उत्पादों के निर्माण को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।

गौशालाओं की सुरक्षा के लिए सभी गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे, जिनकी मॉनिटरिंग विकास भवन स्थित कंट्रोल रूम से की जाएगी। शीघ्र ही इन कैमरों को लिंक करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सर्दी से गोवंशीय पशुओं की सुरक्षा के लिए गौशालाओं में त्रिपाल और अलाव की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में उपमुख्य पशु-चिकित्साधिकारी डॉ. यशवंत सिंह, अधीक्षक सीएचसी डॉ. उदय प्रताप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी शेष बहादुर सरोज, एडीओ आईएसबी एम.पी. सिंह, एडीओ पंचायत नरेंद्र पाल सिंह, सहित सभी सचिव मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version