फतेहाबाद/आगरा: माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विद्या और ज्ञान की देवी सरस्वती जी का जन्म हुआ था। इस दिन से बसंत ऋतु की शुरुआत होती है इस दिन पीले वस्त्र पहने जाते हैं और पीले फूल और पीले चावल से मां सरस्वती की पूजा की जाती है।

फतेहाबाद महिला मंडल की बहनों ने बसंत पंचमी के अवसर पर गंगा मंदिर आजाद गली में बहुत ही धूमधाम से सरस्वती मैया की पूजा आराधना करके केंद्रीय संयोजक रेनू संजय अनवरिया के नेतृत्व में मनाया। मां सरस्वती मैया की झांकी प्रस्तुत की।

भजन गाए और सभी ने मां सरस्वती मैया की आरती उतारी। बेटी को पुरस्कृत किया गया और प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर रेनू गुप्ता, मीना गुप्ता, शारदा गुप्ता, अर्चना गुप्ता, सुनीता गुप्ता, रेखा गुप्ता, अंजू गुप्ता, गीता गुप्ता, रिंकी गुप्ता, राखी गुप्ता, अनीता गुप्ता, रजनी गुप्ता, पूजा गुप्ता ,सर्वेश ,सावित्री आदि बहने मौजूद रही।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version