फतेहाबाद/आगराl मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया बसंत ऋतु का स्वागत। माथुरवैश्य महिला मंडल उत्तर क्षेत्र फतेहाबाद की बहनों ने बसंत पंचमी उत्सव श्रीमती रतन देवी कान्वेंट स्कूल फतेहाबाद में मनाया सभी बहनों ने एक दूसरे को चंदन का टीका लगाया व विद्यालय के छात्र छात्राओं को नमकीन व बिस्किट के पैकट वितरित किये l
कार्यक्रम की शुरुआत बहनों द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना से हुई। बहनों के द्वारा बताया गया कि बसंत पंचमी प्राकृतिक उत्सव और अध्यात्मिक उत्सव दोनों के संगम का उत्सव है। बहनों ने सभी के लिए मंगल कामना की।सभी बहनों ने सरस्वती वंदना कर बसंत उत्सव मनाया l
इस अवसर पर माथुरवैश्य महिला मंडल उत्तर क्षेत्र फतेहाबाद मंत्राणी आरती गुप्ता,कोषाअध्यक्षा हेमलता गुप्ता,कार्य समिति सदस्या निशा गोलस, संगीता गुप्ता, ज्योति गुप्ता, काजल गुप्ता आदि सदस्यॉ उपस्थित रहीं l
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

