बरेली। जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में हंसी-खेल में चचेरी बहन की पिटाई ने कथित रूप से उसकी जान ले ली। 18 वर्षीय शिवानी की मौत के बाद पिता हरपाल सिंह ने ताऊ-ताई, तहेरे भाई-बहन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की तहरीर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने के कारण शव का बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है और परीक्षण के लिए लैब भेजा जाएगा।

पुलिस के अनुसार, पिंदारी अभय चंद गांव में दो सगे भाईयों हरपाल सिंह की पुत्री शिवानी और मोहनलाल के बच्चे खेल-खेल में हंसी-मजाक कर रहे थे। इस दौरान मोहनलाल के बच्चों ने शिवानी को पीट दिया, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई। दो दिन बाद रविवार को शिवानी की मौत हो गई।

इस घटना के बाद पिता हरपाल सिंह ने तहरीर दी कि मोहनलाल, भाभी टिकोली, भतीजे रिंकू व अंशू और भतीजी नीरज ने शिवानी को पीटा। जब शिवानी की बड़ी बहन रीना बचाने आई, तो उसे भी पीट दिया गया और वह घायल हो गई।

प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का स्पष्ट कारण नहीं आया है। शव का बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है, जिसे जांच हेतु लैब भेजा जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

पुलिस ने बताया कि तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version