फतेहाबाद/आगरा। बमरौली कटारा के ग्राम हिंगोट खेडिया में  घर में घुस कर  गहने चोरी कर ले जाने वाले आरोपी को बमरौली कटारा पुलिस ने मेट्रो प्लांट के पास से गिरफ्तार कर लिया है। इसके कब्जे से एक मोबाइल था ₹2000 की नगदी बरामद की गई।

थानाध्यक्ष बमरोली कटारा हरीश कुमार शर्मा के मुताबिक बमरौली कटारा थाना क्षेत्र के ग्राम हिंगोट खेड़िया में गत 26 जुलाई की रात को अज्ञात लोगों ने एक घर में घुसकर मोबाइल फोन तथा गहने चोरी कर लिए थे।

इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी अंकित उर्फ कालू पुत्र सतीश चंद्र शर्मा निवासी ग्राम मुडी थाना खंदोली हाल निवासी बुलाकी बाबा मंदिर के पास हाथी घाट थाना छत्ता को गिरफ्तार कर लिया। इसके कब्जे से ₹2000 नगद तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया।

आरोपी ने बताया कि उसने गहने घटना के दो तीन दिन बाद राह चलते एक व्यक्ति को 15000 रुपए में बेच दिए थे पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

error: Content is protected !!
Exit mobile version