बस्ती । शनिवार को बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर राष्ट्रीय लोकदल के नगर पंचायत अध्यक्ष मुन्नीलाल मास्टर के संयोजन में रूधौली विधानसभा क्षेत्र के नौगढवा में गोष्ठी आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि रालोद के प्रदेश महासचिव अरूणेन्द्र पटेल ने कहा कि संविधान निर्माण के साथ ही बाबा साहब ने दलित, पिछडे़ समाज को मुख्य धारा में जोड़ने के लिये अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। कहा कि तक समाज में विषमता, असमानता है बाबा साहब सदैव याद किये जायेंगे। बाबा साहब ने समाज के वंचित, गरीबों, दलितों को उनका अधिकार दिलाने के लिये आजीवन संघर्ष किया। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा।
बाबा साहब को नमन् करने वालांें में रालोद के विधानसभाध्यक्ष राम कृपाल चौहान, प्रदीप चौधरी, राम सुरेश, कुलदीप कुमार, राम बहोर चौहान, गोली यादव, ओंकार चौधरी, गोरखनाथ चौधरी, सुनील शर्मा आदि शामिल रहे।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version