रिपोर्ट 🔹सुनील गुप्ता
सकीट/एटा। क्षेत्र के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय सकतपुर में गुरुवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों, अभिभावकों एवं रसोइयों को मौसमी और संचारी रोगों से बचाव के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापिका अनुपमा द्विवेदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्षा ऋतु में डेंगू, मलेरिया और हैजा जैसे रोग तेजी से फैलते हैं, जिनसे बचाव के लिए साफ-सफाई बेहद आवश्यक है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को पूरे बाजू के कपड़े पहनाकर स्कूल भेजें और घरों के आसपास जलभराव या गंदगी न होने दें, ताकि मच्छरों की उत्पत्ति न हो।

उन्होंने मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी के उपयोग पर बल देते हुए कहा कि गंदगी से फैलने वाले संक्रमण से बचने के लिए कचरे को सड़क पर न फेंकें, बल्कि उसे डस्टबिन में ही डालें।
कार्यक्रम में सहायक अध्यापिका राखी सिंह, शिक्षामित्र बबिता कुमारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता राजपूत, ललिता देवी, प्रभा, रीना, लक्ष्मी, गायत्री, उमा, सुनीता, ज्योति, रमा समेत दर्जनों अभिभावकों ने सहभागिता की और इस जनहितकारी प्रयास की सराहना की।
विद्यालय प्रशासन की ओर से यह भी बताया गया कि भविष्य में भी इस प्रकार के जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा, ताकि स्कूली बच्चों और ग्रामीण समुदाय को स्वस्थ और सुरक्षित रखा जा सके।
____________